Wednesday, September 19, 2007

वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोती सम्प्रभा निर्विघनम कूर्मदेवो सर्वकरयेसू सर्वदा||





प्यारे दोस्तों

भगवान् गणेश को प्रथाम्पूज्या देवता कहा जाता है, इसकी सार्थकता इस बात से है कि इस अवसर पर जब कि गणपति हम सब के द्वार पर वर्ष मे एक बार आते हैं, उस समाया को किसी ऐसे कार्य के शुरुआत में लगना चाहिए जहाँ आपके परिवार का समाज का और पूरे विश्व का कल्याण हो.




भगवान् गणपति आपकी सारी मनोकामनाएँ पूरी करें और आपको विकाश के पथ पर अग्रसर करे.
सब मिलके एक बार बोलो "गणपति बाप्पा मोरया"  और इस अवसर कि सार्थकता को सिद्ध करो.





 भगवान् गणपति हमेशा आप और आपके परिवार के साथ रहें.
इसी शुभकामना के साथ.











     To Join Click here

Regards,
Diptesh

No comments: